मुर्शिदाबाद I पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले में नया वक्फ कानून अब विवादों में घिरता नजर आ रहा है। मंगलवार को इस कानून के खिलाफ हो रहा शांतिपूर्ण प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें पुलिस की कई गाड़ियों में आग लगा दी गई और सड़कें जाम कर दी गईं।

प्रारंभ में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से निर्धारित स्थान पर ही प्रदर्शन करने को कहा था, लेकिन भीड़ धीरे-धीरे उस तय स्थान से आगे बढ़ने लगी। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

स्थिति को बेकाबू होता देख West Bengal पुलिस को भारी संख्या में अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। सूत्रों के अनुसार इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वहीं पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने हालात को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है और उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की बात कही है।