वाराणसी। खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है, जिससे देशभर के पहलवानों को बड़ी राहत मिली है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसका लाभ कुश्ती खिलाड़ियों को मिलेगा।
संघ (WFI) की पुनर्बहाली के बाद एक वर्ष के भीतर सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के महिला एवं पुरुष पहलवानों के लिए कुल 24 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तैयारी का मौका मिलेगा।
निलंबन हटने के बाद मडुआडीह स्थित श्री सर्वेश्वरी निवास आश्रम में अघोरेश्वर महाप्रभु व औघड़ गुरुपद संभव राम के तैलचित्र का आरती-पूजन किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और भारतीय कुश्ती के उत्थान के लिए कामना की गई।