WhatsApp से घर बैठे चुटकियों डाउनलोड करें आधार कार्ड, जानिए आसान तरीका

अगर आपको अचानक कहीं आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाए और कार्ड आपके पास न हो, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप WhatsApp के जरिए सीधे अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरीके से आपको घर से आधार की फोटो मंगवाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

WhatsApp : डिजिलॉकर अकाउंट होना जरूरी

WhatsApp से आधार कार्ड निकालने के लिए आपके पास DigiLocker पर अकाउंट होना चाहिए। इसके बिना आप यह सुविधा नहीं ले पाएंगे। अच्छी बात यह है कि डिजिलॉकर को सीधे WhatsApp से एक्सेस किया जा सकता है। यानी UIDAI की वेबसाइट या ऐप खोलने की झंझट खत्म।

ऐसे करें प्रक्रिया शुरू

  1. सबसे पहले MyGov Helpdesk का आधिकारिक WhatsApp नंबर +91-9013151515 अपने फोन में सेव करें।
  2. इस नंबर पर WhatsApp से “Hi” मैसेज भेजें।
  3. चैटबॉट आपको रिप्लाई करेगा और कई विकल्प देगा।
  4. इसमें से DigiLocker सर्विस चुनें।
  5. अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
  6. आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे चैट में दर्ज करें।
  7. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद डिजिलॉकर में सेव आपके सभी डॉक्यूमेंट्स सामने आ जाएंगे।
  8. इनमें से आधार कार्ड चुनें और WhatsApp पर डाउनलोड कर लें।

इस सुविधा का फायदा

  • अगर आपके फोन में DigiLocker या mAadhaar ऐप इंस्टॉल नहीं है, तब भी आप WhatsApp चैटबॉट से आधार कार्ड निकाल सकते हैं।
  • अचानक जरूरत पड़ने पर यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

यानी अब आधार कार्ड पाने के लिए लंबा प्रोसेस नहीं, सिर्फ एक WhatsApp मैसेज काफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *