अब जरूरी मैसेज नहीं होगा मिस, WhatsApp का नया ‘Remind Me’ फीचर हुआ लान्च

WhatsApp New Feature : WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए एक बेहद काम का फीचर पेश किया है, जो बिज़ी लाइफस्टाइल में चैट्स की भीड़ में खो जाने वाले जरूरी मैसेज की याद दिलाने का काम करेगा। Android बीटा वर्जन 2.25.21.14 में शामिल यह नया टूल “Remind Me” नाम से सामने आया है, जो यूज़र्स को किसी भी जरूरी मैसेज पर रिमाइंडर लगाने की सुविधा देता है।

क्या है “WhatsApp Remind Me” फीचर?

“Remind Me” एक ऐसा रिमाइंडर टूल है जिससे आप किसी खास मैसेज- चाहे वो टेक्स्ट हो, फोटो, वीडियो, GIF, ऑडियो या डॉक्युमें — पर अलर्ट सेट कर सकते हैं। तय समय पर WhatsApp आपको नोटिफिकेशन भेजकर उस मैसेज की याद दिला देगा।

रिमाइंडर लगाने के लिए मिलने वाले विकल्प:

  • 2 घंटे
  • 8 घंटे
  • 24 घंटे
  • कस्टम समय (अपने अनुसार समय चुन सकते हैं)

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?

  1. उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें जिस पर रिमाइंडर लगाना है।
  2. टॉप में दिख रहे बेल आइकन पर टैप करें।
  3. सामने खुले मेन्यू में समय चुनें।
  4. चुने गए समय पर WhatsApp आपको रिमाइंड करेगा।
  5. अगर रिमाइंडर हटाना है तो फिर से मैसेज पर टैप करके उसे डिलीट कर सकते हैं।

क्यों खास है ये नया फीचर?

  • पिन या स्टार मार्क करने से अलग, यह डायरेक्ट रिमाइंडर भेजता है।
  • जरूरी जवाब या डॉक्युमेंट समय पर याद रहेगा।
  • ऑफिस वर्कर्स, स्टूडेंट्स और बिजी प्रोफेशनल्स के लिए यह फीचर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

WhatsApp ला रहा एक और नया फीचर: “Quick Recap”

WhatsApp एक और दिलचस्प फीचर “Quick Recap” पर काम कर रहा है। इसका मकसद है यूजर्स को अनरीड चैट्स का छोटा सा सारांश देना, ताकि जरूरी बातों को जल्दी से पहचाना जा सके।

इससे यूज़र्स समय बचा सकेंगे और जरूरी मैसेज ढूंढने में आसानी होगी।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *