कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम की घोषणा करने वाले डॉ. राज शेखावत

नई दिल्ली I लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर एक बड़ी घोषणा करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने उस पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है जो इस कुख्यात गैंगस्टर का एनकाउंटर करेगा। शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई पर अपने संगठन के बड़े नेता सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या का आरोप लगाया है और मांग की है कि उसे जेल में ही मार दिया जाए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

डॉ. राज शेखावत जो क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा कर सबका ध्यान आकर्षित किया है। शेखावत ने कहा है कि जिस पुलिसकर्मी द्वारा लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर किया जाएगा, उसे करणी सेना की ओर से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर कर दिया जाए। शेखावत ने अपने इस कदम के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि करणी सेना के बड़े नेता और उनके परम आदरणीय अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के गैंग द्वारा की गई थी।

गौरतलब है कि सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या पिछले साल दिसंबर में जयपुर स्थित उनके आवास पर की गई थी, जब दो लोग उनसे मिलने आए और बातचीत के दौरान उन पर फायरिंग कर दी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के प्रमुख सदस्य गोल्डी बराड़ ने ली थी जो विदेश से गैंग का संचालन कर रहा है।

कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम की घोषणा करने वाले डॉ. राज शेखावत कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम की घोषणा करने वाले डॉ. राज शेखावत

डॉ. शेखावत जो खुद बीएसएफ में सेवा दे चुके हैं और कश्मीर घाटी में आतंकरोधी अभियानों में हिस्सा ले चुके हैं देशवासियों से अपील की कि भारत को भयमुक्त बनाने की आवश्यकता है और इसके लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।

क्या आपको लगता है कि शेखावत की यह मांग जायज है? अपने विचार साझा करें।
बनारस ग्लोबल टाइम्स (खोज ख़बर देश दुनिया की)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *