उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है। यूपी के कई जिलों में शुक्रवार सुबह घने कोहरे की चादर दिखाई दी, जिससे कुछ ही दूरी तक देख पाना मुश्किल हो गया। ग्रामीण इलाकों में गलन भरी ठंड ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के चलते दिन में भी ठिठुरन भरी ठंड का अनुभव हो रहा है, जबकि रात में सर्दी और अधिक बढ़ जाती है। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7.4℃ और अधिकतम 17.1℃ दर्ज किया गया है।
बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, यह बारिश केवल चुनिंदा क्षेत्रों में ही हो सकती है। अगले 24 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आने की संभावना है।
3 जनवरी का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी 3 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। दिनभर मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जबकि सुबह और देर रात पूर्वी व पश्चिमी जिलों में कोहरा अधिक दिखाई दे सकता है। कहीं-कहीं हल्की धूप खिलने की संभावना है। फिलहाल शीतलहर या घने कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, और बारिश की भी कोई संभावना नहीं है।
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
4 और 5 जनवरी को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में हल्के कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। 6 जनवरी को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल प्रदेश में किसी बड़े मौसम अलर्ट की चेतावनी नहीं दी गई है।