वाराणसी। मिर्जामुराद के करधना गांव में सोमवार सुबह एक पोखरे में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
मछली पकड़ने के दौरान पोखरे में दिखा शव
गांव के कुछ लोग सुबह मछली पकड़ने के लिए पोखरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने पानी के बीचों-बीच एक शव देखा। यह देखते ही उन्होंने शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत मिर्जामुराद थाने को सूचना दी।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। इसके बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
28 वर्षीय महिला की पहचान अज्ञात
चौकी प्रभारी करधना रोहित दुबे ने बताया कि मृतक महिला की उम्र करीब 28 साल आंकी जा रही है। अभी तक स्थानीय ग्रामीणों में से किसी ने शव की पहचान नहीं की है। पुलिस ने जिले के सभी थानों और आसपास के जिलों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी मांगी है।
पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को महिला की पहचान से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वह मिर्जामुराद थाने से संपर्क करे। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की विस्तृत जांच जारी है।