Women’s World Cup 2025: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम घोषित, शेफाली वर्मा बाहर

Women’s World Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। हरमनप्रीत कौर को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। इस बार टीम में फिटनेस हासिल कर चुकी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की वापसी हुई है, लेकिन युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम पहली बार विश्व कप (Women’s World Cup) खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

भारत-श्रीलंका में होगा टूर्नामेंट, पांच शहरों में मुकाबले

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Women’s World Cup 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मैच भारत के बंगलूरू (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), गुवाहाटी (एसीए स्टेडियम), इंदौर (होल्कर स्टेडियम), विशाखापत्तनम (एसीए-वीडीसीए स्टेडियम) और श्रीलंका के कोलंबो (आर प्रेमादासा स्टेडियम) में होंगे। 12 साल बाद भारत में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में, दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बंगलूरू में और फाइनल 2 नवंबर को बंगलूरू या कोलंबो में खेला जाएगा।

Women’s World Cup 2025 के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *