World Environment Day: BHU में वृक्षारोपण और गोष्ठी का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण की दिलाई गई शपथ

वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर गुरुवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के वनस्पति विज्ञान विभाग में एक विशेष गोष्ठी और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सृजन सामाजिक विकास न्यास, वन विभाग और 95 बटालियन CRPF के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र उपस्थित रहे। उन्होंने पर्यावरण (Environment) संरक्षण और जैव विविधता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और इनका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस अवसर पर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह, उपाध्यक्ष मदन राम चौरसिया, डॉ. अशोक सिंह, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रोहित सिंह, DFO वाराणसी श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव, CRPF 95 बटालियन के कमांडेंट आर.एस. बालापुरकर, अर्चना बालापुरकर, प्रवीण सिंह सहित वन विभाग, CRPF और 39 जीटीसी के अधिकारी, सुरक्षा बल, कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत गोष्ठी से हुई जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल बचाव, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक, वृक्षारोपण और ग्रीनहाउस तकनीक जैसे विषयों पर विचार व्यक्त किए गए।

BHU के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. आर.के. अस्थाना ने विभाग में चल रहे वृक्षारोपण और हरियाली बढ़ाने की योजनाओं की जानकारी दी। प्रो. जितेंद्र पांडे ने श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों के माध्यम से Environment संरक्षण का संदेश दिया। गंगा हरितिमा के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह ने वाराणसी शहर में जारी वृक्षारोपण अभियान की जानकारी साझा की। वहीं, मदन राम चौरसिया ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने मकानों की बाउंड्री वॉल पर बेल पौधों के माध्यम से वर्टिकल गार्डनिंग सिस्टम अपनाएं।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने विभागीय लॉन में ऑर्नामेंटल पौधों का वृक्षारोपण किया।
पर्यावरणविद अनिल कुमार सिंह ने सभी को पर्यावरण (Environment) संरक्षण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *