Yogi Government Achievements : मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने गिनाईं योगी सरकार की सालों की उपलब्धियां, कहा- प्रदेश का अभूतपूर्व विकास…

Yogi Government Achievements : उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में सरकार की प्रमुख उपलब्धियों (Yogi Government Achievements) को गिनाया। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार और योगी सरकार की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Yogi Government Achievements : काशी में 458 परियोजनाएं पूरी

मंत्री ने बताया कि बीते 8 वर्षों में (Yogi Government Achievements) वाराणसी में 40,536 करोड़ रुपये से अधिक की 458 परियोजनाएं पूरी की गईं, जिनमें सड़क, पुल, पेयजल, सीवरेज, एसटीपी, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पर्यटन, नगर विकास और पुलिस कल्याण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि करीब 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।

CM Yogi ने पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड, बताया कैसे 8 सालों में बदली यूपी की तस्वीर

Yogi Government Achievements : मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने गिनाईं योगी सरकार की सालों की उपलब्धियां, कहा- प्रदेश का अभूतपूर्व विकास… Yogi Government Achievements : मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने गिनाईं योगी सरकार की सालों की उपलब्धियां, कहा- प्रदेश का अभूतपूर्व विकास…

वाराणसी में बड़े स्तर पर बुनियादी ढांचे का विकास

22408 करोड़ रुपये की लागत से सड़क और पुल निर्माण से जुड़े 102 प्रोजेक्ट पूरे।

4955 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों और पुलों का निर्माण जारी।

1529 करोड़ रुपये से रेलवे, एयरपोर्ट और जलमार्ग के विकास कार्य संपन्न।

3809 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे और एयरपोर्ट संबंधी परियोजनाओं पर काम जारी।

877.65 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 34 योजनाएं पूरी।

1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 60 सीवरेज और पेयजल परियोजनाएं पूरी।

शिक्षा, स्वास्थ्य और ऊर्जा में भी व्यापक सुधार

512 करोड़ रुपये की लागत से शिक्षा से जुड़ी 32 परियोजनाएं पूरी।

1100 करोड़ रुपये की लागत से शहरी विद्युत सुधार कार्य और विद्युतीकरण।

1870.36 करोड़ रुपये की लागत से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, जिसमें कैंसर इंस्टीट्यूट, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शामिल।

128.07 करोड़ रुपये से खेलकूद से जुड़ी 6 परियोजनाएं पूरी।

पर्यटन और धार्मिक स्थलों के लिए विशेष योजनाएं

721 करोड़ रुपये से पर्यटन विकास की 30 प्रमुख परियोजनाएं पूरी।

नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सारनाथ पर्यटन पुनर्विकास, पंचकोसी परिक्रमा यात्रा मार्ग और अन्य प्रोजेक्ट पूरे।

900 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन विकास की नई योजनाओं पर काम जारी।

गरीबों और किसानों को भी मिला लाभ

3,01,207 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभ।

32,708 ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ।

63,229 निराश्रित महिलाओं, 1,19,205 वृद्धजनों और 23,343 दिव्यांगों को पेंशन सुविधा।

57,777 बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत सहायता।

38,848 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभ।

1,58,736 छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित।

54,544 छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ।

औद्योगिक विकास और रोजगार में बड़ा बदलाव

1,33,959 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित, जिससे 5,10,434 लोगों को रोजगार मिला।

826.85 किमी. नई सड़कों का निर्माण।

30 नए डिग्री कॉलेज, 20 नए आईटीआई और 31 पॉलिटेक्निक संस्थान शुरू।

156.33 किमी. की 8 नई ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण।

वाराणसी उत्तरी विधानसभा में भी हुआ जबरदस्त विकास

मंत्री ने वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 1191.74 लाख रुपये की लागत से 372 विकास कार्य पूरे होने की जानकारी दी।

840.20 लाख रुपये से 154 सड़क निर्माण कार्य।

36.95 लाख रुपये से 69 लोगों को मेडिकल लाभ।

29 लाख रुपये की लागत से सोलर लाइट लगाई गई।

2 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से 128 पार्कों में ओपन जिम।

45 लाख रुपये की लागत से 5 तिरंगा स्थलों का निर्माण।

वाराणसी में दोगुनी हुई प्रति व्यक्ति आय

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2017 में वाराणसी की जीडीपी 22,586.91 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 43,899.75 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 90,028 रुपये हो गई।

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि बीते 8 वर्षों में वाराणसी और उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि सरकार आगे भी प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *