वाराणसी । योगी सरकार ने काशी की देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है, ताकि सनातन धर्म की आभा पूरे विश्व में फैल सके। अयोध्या के दीपोत्सव के बाद अब काशी में देव दीपावली के जरिए संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम दिखेगा।
देव दीपावली पर काशी के ऐतिहासिक घाट पर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेज़र शो के माध्यम से शिव महिमा और मां गंगा के अवतरण की कथा प्रस्तुत की जाएगी। चेत सिंह घाट पर आयोजित होने वाले इस शो का प्रसारण तीन बार किया जाएगा। इस अवसर पर 12 लाख दीपों से काशी के घाटों और कुंडों को रोशन किया जाएगा, वहीं ग्रीन क्रैकर्स से पर्यावरण-friendly आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा, जिससे वाराणसी का आकाश रंग-बिरंगी रोशनी से भर उठेगा।
योगी सरकार ने इस वर्ष देव दीपावली को प्रांतीय मेले का हिस्सा बनाकर इसकी भव्यता को और बढ़ाया है। इस आयोजन के माध्यम से काशी की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।