Young Indian Parliament 2025 : वाराणसी के सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में 11–12 जुलाई को आयोजित Yi यंग इंडियन पार्लियामेंट 2025 का सफलतापूर्वक (Young Indian Parliament 2025) समापन हो गया। इस दो दिवसीय आयोजन का उद्देश्य युवाओं को लोकतंत्र, नेतृत्व और नागरिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का आयोजन कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की युवा इकाई यंग इंडियंस (Yi) वाराणसी चैप्टर द्वारा किया गया।
Young Indian Parliament 2025 : कई विद्यालयों के 150 से अधिका छात्रों ने लिया हिस्सा
इस आयोजन (Young Indian Parliament 2025 ) में वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों से 150 से अधिक छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया और संसदीय कार्यप्रणाली को वास्तविक परिप्रेक्ष्य में अनुभव किया। प्रश्नकाल, यूथ बिल, नीतिगत बहसें, शून्यकाल और लीडरशिप संवाद जैसे सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों ने नेतृत्व की बारीकियों को नजदीक से जाना।

प्रतिष्ठित अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों ने छात्रों को संबोधित किया और उनके प्रयासों की सराहना की:
- नीलकंठ तिवारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक (वाराणसी दक्षिण) ने कहा, “युवा भारत के भविष्य की नींव हैं। ऐसे मंच दूरदर्शी और उत्तरदायी नागरिकों को तैयार करते हैं।”
- सौरभ श्रीवास्तव, विधायक (वाराणसी छावनी) ने कहा, “जब युवा आवाजें लोकतंत्र में गूंजती हैं, तब राष्ट्र की दिशा बदलती है। यह आयोजन नेतृत्व की ओर पहला कदम है।”
- दीपक बजाज, चेयरमैन, जयपुरिया स्कूल ने कहा, “हमारे विद्यार्थी बदलाव के वाहक हैं और ऐसे कार्यक्रम उन्हें नई दिशा देते हैं।”
- आर.सी. जैन, चेयरमैन, ARC इंफ्रा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “आपकी आवाज़ मायने रखती है—इसे जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल कीजिए।”

Yi वाराणसी चैप्टर का नेतृत्व
Yi वाराणसी चैप्टर के चेयर धवल प्रकाश ने कहा, “यह मंच केवल वाद-विवाद के लिए नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिकता की ओर एक कदम है। हमारा उद्देश्य ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो भारत के लोकतंत्र को मजबूती दें।”
को-चेयर हर्ष जैन ने कहा, “हमारे युवा जिस आत्मविश्वास से नीतियों पर चर्चा कर रहे थे, वह उनके उज्ज्वल नेतृत्व का संकेत है।”

Yi टीम के सदस्य शैला अग्रवाल, राखी माहेश्वरी, आयुष्मान बजाज, शगुन झुनझुनवाला, तुषार धनुका और उमंग झुनझुनवाला ने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई।