Varanasi : यंग इंडियंस (Young Indians) की पहल पर सनबीम एकेडमी, सामने घाट शाखा में कक्षा 4 एवं 5 के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कार्यशाला ‘छोटा-कॉप’(Chhota-Coop) का आयोजन किया गया। इस इंटरैक्टिव वर्कशॉप के जरिए नन्हें विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी मनोरंजक और व्यावहारिक ढंग से दी गई।

कार्यशाला में विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित चलने, ट्रैफिक सिग्नल की पहचान, जेब्रा क्रॉसिंग के उपयोग और हेलमेट पहनने की आदत जैसी बुनियादी मगर अहम सावधानियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को न सिर्फ नियम बताना था, बल्कि उन्हें ‘छोटा कॉप’ बनाकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना भी था।

बच्चों को एक वर्कशीट भी दी गई जिसे वे घर जाकर स्वयं निरीक्षण और अनुभव के आधार पर भरेंगे। यह पहल उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क और जागरूक बनाएगी।

कार्यशाला में यंग इंडियंस के चेयर धवल प्रकाश, सड़क सुरक्षा चेयर अंकित अग्रवाल और को-चेयर हर्ष जैन उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए सड़क पर सुरक्षित व्यवहार के महत्व को रेखांकित किया।

सनबीम एकेडमी समूह के सीईओ रोहन मधोक, हेड ऑफ ऑपरेशन्स सलोनी मधोक और उपनिदेशक डॉ. के. के. पंडा ने अतिथियों का स्वागत किया और इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियों को भविष्य में भी प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता जताई।
