वाराणसी: युवक से 40 लाख की साइबर ठगी, ऐप के जरिए निवेश कराकर झांसे में फंसाया

वाराणसी I वाराणसी में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पांडेयपुर निवासी अभिषेक कुमार पाठक ने साइबर क्राइम थाने में 40 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। अभिषेक को शेयर मार्केट में निवेश और भारी मुनाफे का लालच देकर ठगा गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

व्हाट्सएप मैसेज से शुरू हुआ धोखाधड़ी का सिलसिला
पीड़ित अभिषेक ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का दावा किया गया। मैसेज भेजने वालों ने खुद को पेटीएम और एजीआई ग्रुप से जुड़ा बताया। इसके बाद अभिषेक को दो ग्रुप में शामिल कर लिया गया और उन्हें “पीएमएस” और “ट्रेड जीनियस” नामक एप डाउनलोड करवाया गया।


सेबी पर रजिस्टर्ड दिखा एप, बढ़ा भरोसा
अभिषेक ने एप को सेबी की वेबसाइट पर सर्च किया, जो सही निकला। इसके बाद उन्हें पहले 10 हजार रुपये का निवेश करने को कहा गया। एक हफ्ते में 3,212 रुपये का मुनाफा उनके खाते में क्रेडिट कर दिया गया। इसके बाद अधिक मुनाफे का लालच देकर 3 लाख रुपये निवेश करवाए गए।


बारी-बारी से 40 लाख का निवेश
मुनाफे की झूठी उम्मीद दिलाकर अभिषेक से क्रमशः 11 लाख, 9 लाख, 5 लाख और अन्य रकम निवेश करवाई गई। कुल मिलाकर 40 लाख रुपये की ठगी की गई। जब भी अभिषेक ने अपने मुनाफे को निकालने की कोशिश की, तो कमीशन के नाम पर और पैसे मांगे गए।


साइबर क्राइम पुलिस जांच में जुटी
ठगी का एहसास होने पर अभिषेक ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम पुलिस का कहना है कि जल्द ही ठगों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर ऑनलाइन निवेश के खतरों की ओर इशारा किया है। आम जनता से अपील है कि किसी भी निवेश से पहले संबंधित प्लेटफॉर्म और उसके संचालनकर्ताओं की पूरी जांच करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *