वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान के दौरान लाली घाट और अस्सी घाट पर दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। लाली घाट पर स्नान करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई, वहीं अस्सी घाट पर एक किशोर को जल पुलिस ने गहरे पानी में डूने से बचा लिया।
लाली घाट पर युवक की दुखद मृत्यु
गुरुवार को लाली घाट पर गंगा स्नान करते हुए 25 वर्षीय प्रसून गुप्ता गहरे पानी में डूब गया। लखनऊ के फैजुल्लागंज निवासी प्रसून अपने पांच दोस्तों के साथ बहराइच से देव दीपावली मनाने और गंगा स्नान के लिए वाराणसी आया था। स्नान के दौरान पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चले गए, और दोस्तों के प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी।
अस्सी घाट पर किशोर की जान बची
उसी समय अस्सी घाट पर पंजाब से आए 14 वर्षीय निमाई गर्ग गहरे पानी में डूबने लगा। उनसकी चीख-पुकार सुनकर जल पुलिस के सिपाही मनोज और सुधीर ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई और त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोर को सुरक्षित बाहर निकाला। जल पुलिस के इस साहसिक कार्य की लोगों ने खूब सराहना की।