योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति, यूपी में 81,196 अपराधियों को मिली सजा

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए 81,196 अपराधियों को सजा दिलाई है। यूपी पुलिस ने न केवल 210 बदमाशों को मार गिराया, बल्कि न्यायालय में प्रभावी पैरवी से भी कई अपराधियों को दंडित किया।

अभियोजन निदेशालय के एडीजी दीपेश जुनेजा ने बताया कि पिछले साढ़े सात वर्षों में 81,196 अपराधियों को अदालत में प्रभावी पैरवी के जरिये सजा दिलाई गई। इनमें से 54 को मृत्युदंड, 3,125 को आजीवन कारावास, और 9,076 को 10 वर्ष से अधिक की सजा सुनाई गई। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 16 महीनों में “ऑपरेशन कन्वेंशन” के तहत 52,000 से अधिक अपराधियों को सजा मिली है। महिला संबंधी अपराधों के मामलों में अगस्त 2024 तक 28,700 अपराधियों को सजा दिलाई गई, जिसमें 16,565 अपराधियों को लैंगिक, बलात्कार और गंभीर अपराधों के लिए दंडित किया गया।

पॉक्सो एक्ट के तहत भी 12,135 अपराधियों को सजा मिली है, जिनमें 44 को मृत्युदंड और 1,354 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। प्रदेश के दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है, जिसमें 496 अपराधियों को दंडित किया गया है।

योगी सरकार की इस नीति से स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *