इजरायल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष जारी है। इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उनका हाल गाजा जैसे करने की धमकी दी है। इजरायली पीएम ने लेबनान के लोगों से हिजबुल्लाह को बाहर निकालने की अपील की है। उनका कहना है कि ऐसा करके वह अपने बच्चे और अपने बच्चों के बच्चों का भविष्य बचा सकते हैं। वह उन्हें उस विनाश और पीड़ा से बचा सकते हैं, जैसा गाजा में हो रहा है। नेतन्याहू ने कहा, ‘लेबनान के लोगों, मैं आपसे कहता हूं कि अपने देश को हिजबुल्लाह से आजाद करो, ताकि यह युद्ध खत्म हो सके।’ बता दें कि मंगलवार को इजरायली पीएम की अपील ऐसे समय आई है जब इजरायल ने दक्षिण-पश्चिम लेबनान में एक नए इलाके में हजारों सैनिकों को भेजकर हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने जमीनी हमले का विस्तार किया।
हिजबुल्लाह के चीफ कमांडर और उसके उत्तराधिकारी को कर दिया खत्म
बता दें कि हाल ही में इजराइल ने एक हवाई हमले में हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया था। नेतन्याहू ने इस बात का जिक्र अपने इस वीडियो में भी किया है। उन्होंने अकूटनैतिक स्वर में कहा कि इजरायली डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह को खत्म कर दिया। इसके बाद उसके उत्तराधिकारी को खत्म किया। वहीं हिजबुल्लाह के नए उत्तराधिकारी को भी इजराइल द्वारा मारा जा चुका है।