वाराणसी I वाराणसी में आयोजित निषाद पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक को यूपी के मंत्री संजय निषाद ने संबोधित किया। इस बैठक में आगामी चुनाव में एनडीए और निषाद पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। संजय निषाद ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि निषाद पार्टी ने उपचुनाव के लिए मझवां और कटेहरी सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है।
उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए दस सीटों पर चुनाव लड़कर जीत हासिल करेगा। इस बैठक के बाद संजय निषाद दिल्ली रवाना हो गए। हरियाणा में एनडीए की जीत को संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं और जनता की मेहनत का परिणाम बताया।