वाराणसी I सीएम ग्रिड योजना के तहत बनारस की छह सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने इस योजना का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। पहले चरण में जिन सड़कों का चयन किया गया है, उनकी कुल लागत 4784.53 लाख रुपये है।
चिह्नित सड़कों में तिलक जी मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ (610 मीटर, लागत 1226 लाख), गोलघर चौराहा से एलटी कॉलेज (241 मीटर, लागत 433.53 लाख), घंटी मिल से सिगरा थाना (250 मीटर, लागत 548 लाख), सिगरा चौराहा से औरंगाबाद (1100 मीटर, लागत 1315 लाख), सुंदरपुर मुख्य मार्ग से मुंशी पार्क वाया चेरियल हॉस्पिटल (470 मीटर, लागत 654 लाख) और रविदास गेट से ट्रॉमा सेंटर (545 मीटर, लागत 698 लाख) शामिल हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और धर्मेंद्र राय ने कहा कि सरकार नागरिकों के हितों के लिए निरंतर काम कर रही है। मंच का संचालन पूर्व उपसभापति सुरेश कुमार चौरसिया ने किया।