2029 तक यूपी बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, सीएम योगी का विधानसभा में बड़ा दावा

लखनऊ I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देते हुए विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बताया और दावा किया कि 2027 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा, इसमें कोई संशय नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया, जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश के 6 करोड़ लोग शामिल हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

विपक्ष को घेरा, सपा पर कसा तंज
सदन में बोलते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “आपकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं, क्योंकि आपके नेता कहते हैं कि भारत कभी विकसित देश बन ही नहीं सकता। लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि 2029 में उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा और देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।” उन्होंने कहा कि जिनका अपना व्यक्तिगत एजेंडा होता है, वे देश के विकास को अच्छा नहीं मानते, लेकिन आज भारत सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन चुका है।

यूपी की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
सीएम योगी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश सरकार ने 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। “अकेले महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश में 3 लाख करोड़ रुपये की इकोनॉमिक ग्रोथ करने वाला है।” महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस भर्ती में 20% महिलाओं को शामिल किया गया है और हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि संसाधनों से भरपूर उत्तर प्रदेश को पिछली सरकारों ने बीमारू राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन पिछले 8 वर्षों के अथक प्रयासों से आज यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनकर देश का सबसे बड़ा आर्थिक केंद्र बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *