वाराणसी। महाकुंभ 2025 और अन्य धार्मिक पर्वों के दौरान वाराणसी आने वाले लाखों पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, पर्यटन विभाग ने 212 नए पेइंग गेस्ट हाउस के लाइसेंस वितरित किए। यह कार्यक्रम आयुक्त ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जहां वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में वाराणसी ने पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, नमो घाट और 86 पवित्र घाटों के विकास के साथ वाराणसी वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान बना रहा है। पिछले एक दशक में पर्यटकों की संख्या में दस गुना वृद्धि हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आगामी महाकुंभ और अन्य पर्वों के दौरान पर्यटकों को आरामदायक आवास सुविधाएं प्रदान करने के लिए पेइंग गेस्ट हाउस लाइसेंस योजना अहम भूमिका निभाएगी।

विधायक ने वाराणसी में चल रही अन्य विकास परियोजनाओं, जैसे कि हवाई अड्डे के विस्तार, रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण, सड़कों के चौड़ीकरण और वंदे भारत ट्रेनों के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी की भी चर्चा की। साथ ही, उन्होंने शहर में प्रस्तावित रोपवे परियोजना और पेइंग गेस्ट हाउस योजना की सराहना की, जो पर्यटकों को घर जैसा अनुभव देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में उपनिदेशक पर्यटन राजेंद्र कुमार रावत ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव और अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और कुंभ स्मारिका भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ललिता शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र कुमार रावत ने दिया।

इस अवसर पर पेइंग गेस्ट हाउस संचालकों में अंकित यादव, सत्यजीत सिंह, अशोक जायसवाल, मोहन लाल धवन, रामअवतार, संतोष कुमार मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद और दयाशंकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।