वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कैम्पस प्लेसमेंट सेल द्वारा शुक्रवार को पैराक्सिऑन मार्केट कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किया गया, जिसमें 64 छात्रों ने भाग लिया। साक्षात्कार के बाद 25 छात्रों का चयन किया गया।
कैम्पस प्लेसमेंट का उद्घाटन कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने किया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। सेल की समन्वयक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन भी किया गया, जिसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउंसलिंग प्रभारी मदन लाल ने किया।
इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, डॉ. मुकेश पंथ, डॉ. दुर्गेश उपाध्याय, डॉ. सतीश, डॉ. कंचन शुक्ला और अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।