वाराणसी I वाराणसी जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने काशी विद्यापीठ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर के 6 अध्यापकों को निलंबित (Teachers Suspended) कर दिया है। इन सभी पर समय से विद्यालय न आने, बच्चों के पठन-पाठन में लापरवाही और चेतावनी के बाद भी सुधार न करने का आरोप है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के अनुसार, विद्यालय में लंबे समय से शैक्षिक माहौल नहीं था और इसको लेकर 7 मार्च को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया गया था। निरीक्षण में अध्यापकों की अनुपस्थिति और शिक्षा में लापरवाही सामने आई थी, जिसके चलते वेतन रोककर चेतावनी दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद अध्यापकों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।
मामले ने तब तूल पकड़ा जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छात्रों ने शिकायत की कि अध्यापक (Teachers) समय से नहीं आते और पढ़ाई नहीं होती। इस पर BSA द्वारा एक टीम बनाकर दोबारा निरीक्षण कराया गया, जिसमें पुनः अध्यापक गैरहाजिर पाए गए। सिर्फ 9 बच्चे विद्यालय में उपस्थित मिले और बाकी व्यवस्था भी बदहाल पाई गई।
इस रिपोर्ट के आधार पर BSA ने तत्काल प्रभाव से 6 शिक्षकों को निलंबित (Teachers Suspended) कर दिया। इस कार्रवाई से जिले के अन्य प्राथमिक विद्यालयों के लापरवाह अध्यापकों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शैक्षिक लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।