वाराणसी I बनारस रेल इंजन कारखाना ने जनवरी 2025 में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस महीने में 124 इलेक्ट्रिक इंजन बोगी का उत्पादन किया गया, जो कि इससे पहले नवंबर 2022 में बनाए गए 104 इलेक्ट्रिक इंजन बोगी के रिकॉर्ड को तोड़ता है।
महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने शुक्रवार की सुबह ट्रक मशीन शॉप में पूजा-पाठ के बाद इस उपलब्धि को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि बरेका में रेल इंजन बोगी के उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है और यह भारतीय रेलवे के आत्मनिर्भर भारत मिशन को एक नई दिशा देगा।