वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग एवं गांधी अध्ययन पीठ ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs-2030) को बढ़ावा देने के लिए शांति समाजसेवी समिति, फर्रुखाबाद के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
समझौता ज्ञापन पर शुक्रवार को समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष एवं गांधी अध्ययन पीठ के निदेशक प्रो. महेंद्र मोहन वर्मा और शांति समाजसेवी समिति के परियोजना प्रमुख मनीष पाण्डेय ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रो. वर्मा ने कहा कि इस साझेदारी से विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र और अन्य सामाजिक संस्थाएं सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में प्रभावी भूमिका निभा सकेंगी।

शांति समाजसेवी समिति के परियोजना प्रमुख मनीष पाण्डेय ने बताया कि इस सहयोग के तहत एक विशेष क्लब की स्थापना की जाएगी, जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह क्लब सामाजिक विकास में योगदान देने के साथ-साथ सामाजिक उद्यमिता को भी बढ़ावा देगा।
इस अवसर पर कार्यवाहक कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, निदेशक (आउटरीच) प्रो. संजय, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, डीन (अकादमिक्स) डॉ. संदीप गिरी सहित कई अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो. बंशीधर पाण्डेय ने किया।
