वाराणसी के लोहता क्षेत्र स्थित खेवसीपुर रिंग रोड फेज-2 पर गुरुवार सुबह एक भयावह सड़क दुर्घटना हो गई। ओवरटेक करने के प्रयास में सरिया से लदे ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद मृत चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिसे निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे और ओवरटेक करने के दौरान यह दुर्घटना घटी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरिया लदे ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसी में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।