काशी विद्यापीठ और नौकरी कैम्पस इंफो एज इंडिया के बीच एमओयू, छात्रों को मिलेगा प्लेसमेंट और इंटर्नशिप का लाभ

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और नौकरी कैम्पस इंफो एज इंडिया लि., नोएडा के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) संपन्न हुआ। इस करार का उद्देश्य विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए कैरियर गाइडेंस, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के नए अवसर प्रदान करना है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की समन्वयक एवं निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि यह समझौता कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के मार्गदर्शन में हुआ। इस दौरान कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, डायरेक्टर आउटरीच प्रो. संजय और नौकरी कैम्पस इंफो एज इंडिया लि. के प्रबंधक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

काशी विद्यापीठ और नौकरी कैम्पस इंफो एज इंडिया के बीच एमओयू, छात्रों को मिलेगा प्लेसमेंट और इंटर्नशिप का लाभ काशी विद्यापीठ और नौकरी कैम्पस इंफो एज इंडिया के बीच एमओयू, छात्रों को मिलेगा प्लेसमेंट और इंटर्नशिप का लाभ

इस साझेदारी के तहत विद्यापीठ में अध्ययनरत छात्रों के लिए कैरियर गाइडेंस सेमिनार, कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार और उद्योगों की आवश्यकताओं को समझने का अवसर मिलेगा। साथ ही, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के नए विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे छात्रों के करियर को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *