
मुंबई I यो यो हनी सिंह और बादशाह के बीच की अनबन किसी से छिपी नहीं है। कभी साथ काम करने वाले ये दो बड़े रैपर्स अब एक-दूसरे पर खुलकर तंज कसते हैं। हाल ही में, हनी सिंह ने अपने मिलियनेयर इंडिया टूर के दौरान मुंबई कॉन्सर्ट में बादशाह और रफ्तार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को इन दोनों रैपर्स से जोड़ा जा रहा है।
मिलियनेयर इंडिया टूर के तहत हनी सिंह का जोरदार कमबैक

हनी सिंह ने अपने मिलियनेयर इंडिया टूर की शुरुआत कर दी है, जो अप्रैल तक चलेगा। इस टूर के तहत वे देशभर के 10 शहरों में परफॉर्म करेंगे। सबसे पहला कॉन्सर्ट मुंबई में हुआ, जहां उन्होंने न सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को झूमने पर मजबूर किया, बल्कि अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया।
लाइव परफॉर्मेंस में दिया तीखा बयान

मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह ने कहा, कुछ लोग खुद को मेरा भाई बताते हैं, कुछ कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं हो रहा, और कुछ दावा करते हैं कि वे मेरे लिए गाने लिखते थे। अब कहते हैं कि मेरी तकदीर वो लिखेंगे, उन्होंने आगे एक शेर कहते हुए कहा, पिछले साल मेरी तकदीर ने कइयों के घमंड तोड़े, अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा। इस दौरान हनी सिंह ने अपने फैंस से वीडियो बनाने और इसे टैग करने के लिए भी कहा।
अगला कॉन्सर्ट लखनऊ में
हनी सिंह अपने इस टूर के तहत 28 फरवरी को लखनऊ में लाइव परफॉर्म करेंगे। उनके प्रशंसक इस टूर को उनके म्यूजिक करियर में एक मजबूत वापसी के रूप में देख रहे हैं।