महाशिवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस और मांझी बंधुओं के बीच बैठक

वाराणसी। आगामी महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त टी. सरवणन ने जल पुलिस के अधिकारियों और मांझी बंधुओं के साथ एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में सुरक्षा उपायों को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में दिए गए मुख्य दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं:

  1. सभी बोट पर यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य किया गया।
  2. नाबालिग बच्चों को नाव का संचालन न करने दिया जाए।
  3. बोट पर क्षमता से अधिक सवारी न बैठाई जाए।
  4. बोट चालक बोट चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें।
  5. प्रत्येक बोट पर चालक/सहचालक दो व्यक्ति होंगे।
  6. बोट का स्पीड कम रखकर चलाया जाए।
  7. चालक व सह चालक के पास सीटी होनी चाहिए।
  8. बोट के इंजन का सर्विस सुनिश्चित किया जाए ताकि इंजन से धुआं न निकले।
  9. शाम 06:00 बजे के बाद नाव का संचालन न किया जाए।
  10. नगर निगम द्वारा निर्धारित किराया के अनुसार यात्रियों से शुल्क लिया जाए।
  11. महाशिवरात्रि और महाकुंभ के दौरान सिंधिया घाट से दशाश्वमेध घाट तक यात्रियों को न उतारा जाए, केवल सवारी ले जाने की अनुमति होगी।
महाशिवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस और मांझी बंधुओं के बीच बैठक महाशिवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस और मांझी बंधुओं के बीच बैठक

इन दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इस धार्मिक अवसर पर कोई भी अप्रिय घटना न हो और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में टी. सरवणन के अलावा सहायक पुलिस आयुक्त जल पुलिस सोमवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक जल पुलिस एस.आर. गौतम, एन.डी.आर.एफ. प्रभारी विरेन्द्र कुमार और पी.ए.सी. फ्लड प्रभारी राघवेन्द्र कुमार भी मौजूद थे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *