वाराणसी I वाराणसी में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए महापौर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्मार्ट सिटी सभागार में नगर निगम के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पर्व के दौरान शिवालयों और प्रमुख मार्गों पर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सफाई और जलापूर्ति पर विशेष जोर
महापौर ने जलकल महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि सभी प्रमुख शिवालयों के आसपास की पेयजल व सीवर लाइनों में कहीं भी लीकेज नहीं होना चाहिए। मुख्य अभियंता को सभी रास्तों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई कर्मियों की तैनाती व निरंतर सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, जिससे कहीं भी गंदगी न दिखाई दे।

सड़क रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था
आलोक विभाग को निर्देश दिया गया कि समस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर बंद स्ट्रीट लाइटों को तुरंत दुरुस्त कराया जाए। प्रमुख मंदिरों जैसे पंच पंडवा, सारंग महादेव मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर, केदार मंदिर, काल भैरव मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, कर्मदेश्वर महादेव मंदिर, कपिलेश्वर मंदिर सहित अन्य स्थानों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
संयुक्त टीम करेगी लगातार निरीक्षण
महापौर ने सामान्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मार्ग प्रकाश विभाग, जलकल विभाग एवं पशु विभाग की संयुक्त टीम बनाकर लगातार क्षेत्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया, जिससे समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत समाधान किया जा सके। जल निगम को मणिकर्णिका घाट एवं अन्य घाट क्षेत्रों में कर्मचारी तैनात करने को कहा गया, ताकि सीवर समस्या होने पर तत्काल सफाई कराई जा सके।
स्वयं निरीक्षण करेंगे महापौर और नगर आयुक्त
महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा कल सुबह स्वयं क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अपर नगर आयुक्त एवं जोनल अधिकारियों को भी तैनात किया गया है, जो दिनभर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, संगम लाल, विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, सचिव जलकल ओ.पी. सिंह, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।