वाराणसी I महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के वाराणसी परिक्षेत्र की बसों से रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों ने सफर किया। इसका नतीजा यह रहा कि महज 45 दिनों में ही वाराणसी परिक्षेत्र की आय पूरे साल की कमाई से ज्यादा हो गई।
क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय के अनुसार, वर्ष 2024 में वाराणसी परिक्षेत्र की कुल आमदनी 30.76 करोड़ रुपये थी, जबकि महाकुंभ के 45 दिनों में ही यह आंकड़ा 38.76 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यात्रियों की संख्या भी बढ़ी, जहां 2024 में पूरे साल 24.42 लाख यात्रियों ने सफर किया था, वहीं इस महाकुंभ में सिर्फ 45 दिनों में 29.02 लाख यात्रियों ने यात्रा की।
सबसे अधिक आय और यात्रियों की आवाजाही वाराणसी ग्रामीण डिपो से हुई। यहां से 5.50 लाख यात्रियों ने सफर किया, जिससे 7.41 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इसके अलावा अन्य डिपो की भी शानदार आय रही।
डिपोवार कमाई और यात्रियों की संख्या:
– वाराणसी कैंट डिपो: 3.23 लाख यात्री, 5.13 करोड़ रुपये आय
– काशी डिपो: 3.40 लाख यात्री, 5.81 करोड़ रुपये आय
– चंदौली डिपो: 1.86 लाख यात्री, 2.45 करोड़ रुपये आय
– गाजीपुर डिपो: 3.14 लाख यात्री, 4.55 करोड़ रुपये आय
– जौनपुर डिपो: 5.33 लाख यात्री, 5.63 करोड़ रुपये आय
– सोनभद्र डिपो: 3.41 लाख यात्री, 4.37 करोड़ रुपये आय
– विंध्यनगर डिपो: 2.15 लाख यात्री, 3.39 करोड़ रुपये
आय महाकुंभ के कारण वाराणसी परिक्षेत्र की बसों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रोडवेज को ऐतिहासिक आमदनी प्राप्त हुई, जिससे परिवहन सेवाओं की अहमियत और बढ़ गई।