Rangbhari Ekadashi : बाबा विश्वनाथ धाम में स्पर्श दर्शन पर रोक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वाराणसी। रंगभरी एकादशी ( Rangbhari Ekadashi ) के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। इस दिन बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी। श्रद्धालु नंदू फारिया गेट से प्रवेश कर सकेंगे, लेकिन माला-फूल, गंगाजल, प्रसाद और अबीर-गुलाल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। भक्त रात 2 बजे तक सुगम दर्शन कर सकेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Rangbhari Ekadashi
Kashi Vishwanath

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गोदौलिया से मैदागिन तक No Vehicle Zone घोषित किया है। पुलिस उपायुक्त (security and intelligence) सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि विश्वनाथ धाम को चार भागों में बांटकर सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, जिगजैग व्यवस्था, छाया, पेयजल और चिकित्सा ( Barricading, zigzag arrangement, shade, drinking water and medical ) सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस दिन अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आपात चिकित्सा केंद्र, खोया-पाया केंद्र और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

2 thoughts on “Rangbhari Ekadashi : बाबा विश्वनाथ धाम में स्पर्श दर्शन पर रोक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *