Holi and Ramzan 2025: होली और रमजान को लेकर पुलिस की सख्ती, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश

वाराणसी। आगामी होली (Holi) त्योहार और रमजान माह को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मंगलवार को पुलिस कार्यालय बाबतपुर में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल ने गोष्ठी आयोजित कर सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों और हल्का प्रभारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
https://benarasglobaltimes.com/holi-2025-municipal-corporation-meeting/

गोष्ठी में दिए गए प्रमुख निर्देशों में होली के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करने, संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने और होलिका (Holi) दहन स्थलों पर वालंटियर और सीसीटीवी कैमरों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों को ड्रोन से निगरानी रखने, शराब की दुकानों की जांच करने, सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों के सेवन पर कड़ी कार्रवाई करने और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करने को कहा गया।

https://benarasglobaltimes.com/holi-2025-municipal-corporation-meeting/

इसके अलावा, अंतरजनपदीय बॉर्डरों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। डी.जे. संचालकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमों का पालन करने के लिए आगाह किया गया है। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा, प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त थाना कपसेठी सहित सभी थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

One thought on “Holi and Ramzan 2025: होली और रमजान को लेकर पुलिस की सख्ती, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *