Varanasi : नगर निगम(Nagar Nigam) ने वरुणा नदी में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए एक अभिनव कदम उठाया है। इसके तहत ड्रोन के जरिए एंटी लार्वा स्प्रे अभियान(Anti-larva spray) शुरू किया गया है। इस पहल का शुभारंभ महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। यह अभियान “Vocal for Local” के तहत अभ्युदय मल्टी सर्विसेज और IIT BHU स्टार्टअप के इंजीनियर अमित सिंह व हेमंत सिंह द्वारा विकसित स्वदेशी ड्रोन से संचालित हो रहा है।

यह स्वदेशी ड्रोन (drone) पूरी तरह से स्थानीय तकनीक से निर्मित है और इसमें एक बार में 10 लीटर केमिकल भरने की क्षमता है। यह एक दिन में करीब 30 एकड़ क्षेत्र में छिड़काव करने में सक्षम है। इस परियोजना से न केवल मच्छरों पर नियंत्रण होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले हैं। नगर निगम ने वर्तमान में दो ड्रोन (drone) के जरिए वरुणा नदी के पूरे क्षेत्र में एंटी लार्वा स्प्रे(Anti-larva spray) शुरू किया है। महापौर ने खुद ड्रोन उड़ाकर इस अभियान की शुरुआत की और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी तालाबों, गड्ढों, जलाशयों और मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित कर रोस्टर तैयार किया जाए, ताकि तेजी से छिड़काव सुनिश्चित हो सके।

इस मौके पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, पार्षद मदन मोहन दुबे, भाजपा नगर अध्यक्ष जगदीश त्रिपाठी, भाजपा नेता दिनेश यादव, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव और जोनल स्वच्छता अधिकारी रविचंद्र निरंजन सहित कई स्वास्थ्य व खाद्य निरीक्षक मौजूद रहे। साथ ही, अभ्युदय मल्टी सर्विसेज और आईआईटी बीएचयू से जुड़े अमित सिंह, हेमंत सिंह और ड्रोन पायलट आशेष चौधरी भी उपस्थित थे।
