वाराणसी I नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी (Boxing) प्रतियोगिता में वाराणसी की अंजलि ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली वाराणसी मंडल की पहली महिला मुक्केबाज बन गई हैं। 80 किलो भार वर्ग के फाइनल में अंजलि को दिल्ली की जूनियर वर्ल्ड चैंपियन प्राची टोकस से 4-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंजलि ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले Boxing मैच में उन्हें बाई मिली, जबकि दूसरे मैच में अरुणाचल प्रदेश की खिलाड़ी को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिला मुक्केबाजी संघ की अध्यक्ष नीलू मिश्रा ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले मुक्केबाजी शुरू करने वाली अंजलि का यह प्रदर्शन उनके जुनून को दर्शाता है। अपने पहले राष्ट्रीय मुकाबले में रजत जीतकर अंजलि ने वाराणसी को पदक तालिका में शामिल कराया।

कोच दीपिका तिवारी ने कहा कि वाराणसी के Boxing राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुरुष वर्ग में सूर्यांश सिंह ने कांस्य पदक जीतकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए क्वालिफाई किया है। जौनपुर की रहने वाली अंजलि ने इससे पहले मेरठ में आयोजित प्रादेशिक मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता था।
खेलो इंडिया के लिए वाराणसी के दो मुक्केबाज चयनित
राष्ट्रीय मुक्केबाजी (Boxing) में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए वाराणसी मंडल के दो खिलाड़ियों, अंजलि (बालिका वर्ग) और सूर्यांश सिंह (बालक वर्ग) ने पदक जीतकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए क्वालिफाई किया है। जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव जनार्दन यादव ने बताया कि दोनों खिलाड़ी काशी का गौरव बढ़ाएंगे।