Movie prime

Varanasi DM : जिलाधिकारी ने बीएचयू में निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया औचक निरीक्षण

 
Varanasi DM : जिलाधिकारी ने बीएचयू में निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार(Varanasi DM) ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया और कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नोडल अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध, मानक अनुरूप और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं।

Varanasi DM : जिलाधिकारी ने बीएचयू में निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया औचक निरीक्षण
Varanasi DM

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान में बन रहे राष्ट्रीय वृद्धावस्था केंद्र (National Center on Aging) का जायजा लिया। कार्यदायी संस्था एचएलएल इंफ्राटेक सर्विस लिमिटेड(HLL Infratech Service Limited) के परियोजना प्रबंधक ने पीपीटी और ड्रॉइंग के माध्यम से निर्माण की स्थिति से अवगत कराया। संस्था की ओर से नाली और सड़क निर्माण हेतु निवेदिता ब्लॉक-1 को हटाने और पार्किंग के लिए 1000 वर्ग मीटर भूमि की मांग रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन स्तर से वार्ता कर समाधान कराने का भरोसा दिया।

Varanasi DM : जिलाधिकारी ने बीएचयू में निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया औचक निरीक्षण

उन्होंने निर्देश दिया कि भवन में ऐसे कांच लगवाए जाएं जिससे प्राकृतिक प्रकाश अधिकतम मात्रा में अंदर आ सके और दिन में बिजली की आवश्यकता न पड़े। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे 1200 क्षमता के महिला छात्रावास की प्रगति देखी और निर्माण कार्य में मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए रात्रि पाली में भी निर्माण कराया जाए, ताकि तय समयसीमा में कार्य पूरा हो सके।

Varanasi DM : जिलाधिकारी ने बीएचयू में निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने ट्रामा सेंटर में पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भवन का स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण हो चुका है, अब बचे हुए कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाए।

Varanasi DM : जिलाधिकारी ने बीएचयू में निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, एचएलएल इंफ्राटेक सर्विस लिमिटेड, बीएचयू प्रशासन और चिकित्सा विज्ञान संस्थान के अधिकारी भी उपस्थित रहे।