Movie prime

Pakistan Breaks Ceasefire : सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी, एलओसी पर फिर गोलाबारी

 
Pakistan Breaks Ceasefire : सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी, एलओसी पर फिर गोलाबारी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Pakistan Breaks Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच घोषित सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम (Pakistan Breaks Ceasefire) का उल्लंघन कर दिया है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि श्रीनगर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "श्रीनगर में धमाकों की गूंज सुनाई दी।"

गौरतलब है कि आज शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच औपचारिक रूप से सीजफायर (Pakistan Breaks Ceasefire) की घोषणा की गई थी। लेकिन इसके कुछ ही समय बाद एलओसी और अन्य संवेदनशील इलाकों से लगातार गोलीबारी और ड्रोन गतिविधियों की खबरें आने लगीं।

अब तक 100 से ज्यादा ड्रोन पकड़े गए

भारत की पश्चिमी सीमा पर ड्रोन हमलों में भी तेज़ी आई है। सूत्रों के अनुसार, अब तक 100 से अधिक संदिग्ध ड्रोन को भारतीय सुरक्षाबलों ने इंटरसेप्ट किया है। इन ड्रोनों की गतिविधियां पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में देखी गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि इनका इस्तेमाल हथियार, गोला-बारूद या नशीले पदार्थ भेजने के लिए किया जा रहा है।

भारत ने इन हरकतों को गंभीरता से लेते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है और ड्रोन गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष तकनीकी संसाधनों की मदद ली जा रही है।