लखनऊ I उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (CM Yogi) ने लघु और सीमांत किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना’ की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के तहत किसानों को सस्ती दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
CM Yogi ने सहकारी बैंकों की ऋण वितरण क्षमता बढ़ाने, शाखाओं के आधुनिकीकरण और एम-पैक्स समितियों के डिजिटल कायाकल्प को तेज करने पर जोर दिया है। बीते 8 वर्षों में सहकारी बैंकों ने ₹23,000 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया है, साथ ही उनके शुद्ध लाभ में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
इसके अलावा, किसानों की सुविधा के लिए CM Yogi के द्वारा 500 से 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों के निर्माण की घोषणा की गई है, जिसकी शुरुआत 16 जिलों से होगी। यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और उनकी उपज के सुरक्षित भंडारण में मदद करेगा।