Varanasi : रोटरी क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ (Rotary Club) ने मंगलवार को समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए “अपना घर आश्रम” को ₹1,00,000 मूल्य का नेस्ले मिल्क पाउडर (Nestle Milk Powder) प्रदान किया। यह महत्वपूर्ण योगदान क्लब अध्यक्ष रो. नीरज अग्रवाल के नेतृत्व में, प्रदीप जालान जी के सहयोग से, उनकी दिवंगत पत्नी स्व. विनीता जालान जी की पुण्य स्मृति में किया गया।
इस पुनीत कार्य का संयोजन रो. सुरेश खंडेलवाल ने किया, जिन्होंने इसे एक “सेवा नहीं, स्मरण और संवेदना” का कार्य बताया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों और आश्रम के लोगों की आंखें नम थीं, क्योंकि यह दान केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि विनम्र श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत किया गया था। यह योगदान स्व. विनीता जालान जी के मूल्यों, सेवा भावना और मानवीय दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की एक प्रेरक पहल के रूप में देखा गया।

क्लब अध्यक्ष रो. नीरज अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि रोटरी क्लब केवल आयोजन करने वाला समूह नहीं, बल्कि समाज के लिए संवेदना और सहभागिता की एक जीवंत संस्था है। स्व. विनीता जी की स्मृति में किया गया यह कार्य उनकी निस्वार्थ सेवा भावना का प्रमाण है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल ज़रूरतमंदों के लिए पोषण सुनिश्चित करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह सीख भी देगा कि सेवा में ही सच्चा सम्मान और स्मरण छिपा होता है।
