Movie prime

Corona Alert: सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई कोरोना जांच, IMS BHU में होगा सैंपल की जांच

 
Corona Alert: सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई कोरोना जांच, IMS BHU में होगा सैंपल की जांच
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। जिले में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। IMS BHU के रेजिडेंट डॉक्टर और कर्मचारी के संक्रमित होने के साथ ही बीते एक सप्ताह में 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड जांच की व्यवस्था फिर से शुरू कर दी गई है।

Corona Alert: सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई कोरोना जांच, IMS BHU में होगा सैंपल की जांच
COVID-19: भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

CMO डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि BHU के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तैनात दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों हाल ही में अन्य राज्यों की यात्रा पर गए थे और फिलहाल अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में अब सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर डॉक्टर की सलाह से निशुल्क कोविड जांच करवाई जा सकेगी।

Corona Alert: सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई कोरोना जांच, IMS BHU में होगा सैंपल की जांच

स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सभी सैंपल्स को जांच के लिए आईएमएस BHU भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद उसे UDSP पोर्टल (यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म) पर अपलोड किया जाएगा।

बुधवार को जिले में जांच की व्यवस्था न होने की खबरें सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और तत्काल सभी अस्पतालों में कोविड जांच की व्यवस्था बहाल कर दी गई। साथ ही IMS BHU में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर एक अहम बैठक भी हुई, जिसमें मरीजों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क व जागरूक करने की योजना पर चर्चा की गई।