CM योगी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे,विकास परियोजनाओं का निरीक्षण और गृहमंत्री की बैठक की समीक्षा

Varanasi : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार दोपहर बाद काशी पहुंचे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी और सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया था। CM के दौरे का उद्देश्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन करने के साथ ही शहर में चल रही विकास परियोजनाओं (Development Projects) की समीक्षा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित बैठक की तैयारियों का जायजा लेना है।

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वे काशी के कोतवाल माने जाने वाले कालभैरव मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा कर आशीर्वाद लिया। इन धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
CM योगी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे,विकास परियोजनाओं का निरीक्षण और गृहमंत्री की बैठक की समीक्षा CM योगी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे,विकास परियोजनाओं का निरीक्षण और गृहमंत्री की बैठक की समीक्षा

इस बैठक में कानून व्यवस्था, विकास कार्यों की प्रगति, यातायात और जनसुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आगामी बैठक की तैयारियों की समीक्षा भी की। बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। ऐसे में काशी को इस बड़ी राजनीतिक गतिविधि का केंद्र माना जा रहा है।

CM योगी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे,विकास परियोजनाओं का निरीक्षण और गृहमंत्री की बैठक की समीक्षा CM योगी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे,विकास परियोजनाओं का निरीक्षण और गृहमंत्री की बैठक की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी में निर्माणाधीन प्रमुख परियोजनाओं और सड़कों का निरीक्षण कर सकते हैं। इनमें कुछ हाईवे और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्य शामिल हैं। वे अधिकारियों को इन कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दे सकते हैं।

CM योगी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे,विकास परियोजनाओं का निरीक्षण और गृहमंत्री की बैठक की समीक्षा CM योगी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे,विकास परियोजनाओं का निरीक्षण और गृहमंत्री की बैठक की समीक्षा

सीएम का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही निर्धारित है। प्रशासन ने उनके ठहराव और पूरे दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती है। शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है, जबकि यातायात व्यवस्था को भी अस्थायी रूप से बदला गया है ताकि सीएम के कार्यक्रमों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *