Varanasi : सावन माह को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा जांच के तहत वाराणसी जीआरपी (रेलवे पुलिस) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के ट्रॉली बैग से 35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी रकम का कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने के चलते पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
Varanasi: निराश्रित गाय को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 5 लोग घायल, कई BHU ट्रामा सेंटररेफर
ओवरब्रिज पर पकड़ा गया संदिग्ध
इस कार्रवाई की जानकारी जीआरपी के सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जांच टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राजोल नागर कर रहे थे। जब टीम स्टेशन के ओल्ड फुट ओवरब्रिज पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया। उसके ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर 35 लाख रुपये नकद मिले।
हवाला की आशंका, तीन एक रुपये के नोट बने सुराग
पूछताछ में वह व्यक्ति सासाराम जाने की बात कह रहा था, लेकिन उसके पास इतनी भारी रकम के मूल स्रोत या दस्तावेज़ नहीं थे। पुलिस ने बताया कि बैग में मिले तीन एक रुपये के नोट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि यह हवाला कारोबार से जुड़ी रकम हो सकती है।

आयकर विभाग को सौंपी गई जानकारी
जीआरपी ने मामला गंभीर मानते हुए इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है। अब आयकर अधिकारी इस पूरी राशि की वित्तीय जांच करेंगे। जीआरपी के मुताबिक, इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रकम कहां से आई और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी।
सावन में सतर्क सुरक्षा व्यवस्था
गौरतलब है कि आगामी सावन माह के चलते वाराणसी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है ताकि अपराध, अवैध लेन-देन और कानून व्यवस्था से जुड़ी किसी भी घटना को रोका जा सके।