वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के क्रीड़ा परिषद में विश्वविद्यालय परिसर की बॉक्सिंग (महिला/पुरुष) टीम का चयन 08 नवम्बर को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके बाद, कुश्ती और किक बॉक्सिंग (महिला/पुरुष) टीम का चयन 09 नवम्बर को क्रमशः सुबह 10 बजे और दोपहर 12 बजे से जिमनेजियम हॉल, क्रीड़ा परिषद में होगा।
क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया में विश्वविद्यालय परिसर, एन.टी.पी.सी., गंगापुर परिसर और भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि संस्थागत छात्र-छात्राएं इन्टरकॉलेज प्रतियोगिता 2024-25 के लिए अपनी पात्रता सुनिश्चित करने हेतु इलिजिबिलिटी प्रोफार्मा, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंक पत्र और प्रमाण पत्र, अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र की छाया प्रति और चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ खेल प्रभारी डॉ. राधेश्याम राय से संपर्क कर सकते हैं।
उक्त चयन प्रक्रिया के तहत संबंधित खिलाड़ियों से अपने दस्तावेज़ों को सही और पूर्ण रूप में लाने का आग्रह किया गया है, ताकि टीम का चयन सुचारु रूप से संपन्न किया जा सके।