वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग में एम.एस.डब्ल्यू. द्वितीय सेमेस्टर सत्र-2023-24 के छात्रों की समवर्ती व्यावहारिक कार्य मौखिकी 16 नवंबर को आयोजित होगी। पूर्वाह्न 10:30 बजे से एम.एस.डब्ल्यू. की मौखिकी होगी, जबकि पी.जी. डिप्लोमा इन एन.जी.ओ. मैनेजमेंट की मौखिकी अपराह्न 03:30 बजे से होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. एम.एम. वर्मा ने बताया कि यह परीक्षा समाज कार्य विभाग में आयोजित की जाएगी और छात्रों को समवर्ती व्यावहारिक कार्य के प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
इसके साथ ही,विश्वविद्यालय परिसर की शूटिंग (महिला/पुरुष) और बास्केटबॉल (पुरुष) टीम का चयन 13 नवंबर को किया जाएगा। शूटिंग टीम का चयन पूर्वाह्न 11 बजे और बास्केटबॉल टीम का चयन अपराह्न 02 बजे से होगा। क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने बताया कि चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय परिसर, एन.टी.पी.सी., गंगापुर और भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ियों के लिए होगी।
डॉ. पंथ ने यह भी बताया कि इच्छुक छात्र/छात्राएं अन्तर्महाविद्यालयीय प्रतियोगिता 2024-25 के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ क्रीड़ा परिषद के प्रभारी डॉ. राधेश्याम राय से संपर्क कर सकते हैं।