वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रशासनिक नियुक्तियों की एक नई श्रृंखला शुरू हुई है। विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव प्रशासन हरीश चन्द को प्रभारी अभियन्त्रण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले यह पद दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. पीताम्बर दास के पास था।
साथ ही, विश्वविद्यालय ने अपने अन्य प्रशासनिक बदलावों की घोषणा की है। दर्शनशास्त्र विभाग की प्रो. नन्दिनी सिंह को आई.क्यू.ए.सी. (Internal Quality Assurance Cell) का निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, समाजशास्त्र विभाग के प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह को रूसा (Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyan) का समन्वयक बनाया गया है। यह पद पहले समाज कार्य विभाग के प्रो. एम.एम. वर्मा के पास था।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग के नये विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार होंगे। वर्तमान अध्यक्ष प्रो. सुशील कुमार गौतम का कार्यकाल 23 नवंबर को अपराह्न में पूर्ण हो जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 23 नवंबर के अपराह्न से अगले तीन वर्ष के लिए शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष होंगे।
इन नियुक्तियों से विश्वविद्यालय की प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
