लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच मोदी सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक अरब छह करोड़ से अधिक की राशि को मंजूरी दी है। वहीं, योगी सरकार ने भी वित्तीय स्वीकृति जारी कर किसानों के लिए इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का संकल्प लिया है।
योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र को जोखिम से बचाना और किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। योजना से किसानों को फसल नुकसान की स्थिति में सहायता मिलेगी और उनकी आय में स्थिरता आएगी, जिससे वे आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए भी प्रेरित होंगे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना उन किसानों को संरक्षण प्रदान करती है जो अपनी फसलों का बीमा कराते हैं और आपदा के समय इसकी भरपाई योजना के तहत की जाती है। इस महत्वपूर्ण घोषणा के समय प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का माहौल है, जहां 20 नवंबर को मतदान होगा।