नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कृष्ण विहार इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो गया। Q ब्लॉक की हनुमान मंदिर वाली गली में एक मकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिससे मकान का बड़ा हिस्सा ढह गया। हादसे में 24 वर्षीय रजनी नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रेणु नामक एक अन्य महिला घायल हो गई।
फायर कंट्रोल रूम को दोपहर करीब पौने चार बजे सूचना मिलने पर तुरंत दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के बाद घायल महिलाओं को कैट्स एंबुलेंस से संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रजनी को मृत घोषित कर दिया। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।