वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर काशी में मौजूद नहीं होंगे, लेकिन वह इसे लाइव देखेंगे। प्रधानमंत्री को दिल्ली में रहते हुए काशी में मौजूदगी का एहसास दिलाने के लिए वीआर सिस्टम के जरिए देव दीपावली का अद्भुत नजारा दिखाया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम 15 नवंबर को हाई डिफिनेशन कैमरे और ड्रोन से लैस होकर वाराणसी पहुंच रही है, ताकि देव दीपावली की तस्वीरें खींची जा सकें। पीएमओ के निर्देश पर, यूपी टूरिज्म, सूचना विभाग और स्थानीय प्रशासन ने संबंधित मीडिया कंपनियों से समन्वय करने की व्यवस्था की है।
सुरक्षा के लिहाज से कड़ी व्यवस्था की गई है, क्योंकि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और यहां दहशतगर्दों की नजरें रहती हैं। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। दोनों नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने 12 से 16 नवंबर तक घाट किनारे के क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 15 नवंबर को विदेशी मेहमानों का आगमन भी हो रहा है, लिहाजा 17 नवंबर तक पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस दौरान बिना अनुमति ड्रोन कैमरे, पतंग, गुब्बारे, रिमोट से चलने वाले छोटे एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध रहेगा।