वाराणसी। भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ की ओर से रविवार शाम कैंट स्थित सूर्या होटल के परिसर में नववर्ष 2025 के स्वागत का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने सपरिवार भाग लेकर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और वैश्विक शांति एवं कल्याण के लिए मंगलकामनाएं कीं।
कार्यक्रम की खास बात बॉलीवुड के महान शोमैन स्वर्गीय राज कपूर जी को उनके 100वें जन्मदिवस पर समर्पित एक संगीतमय श्रद्धांजलि थी। परिषद के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए उनका स्मरण किया और उनके अमूल्य योगदान को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। अध्यक्ष अजय कुमार गौतम, सचिव निशांत केशरी और महिला संयोजिका अल्पना अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साह से भरे मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संयोजन हिना मल्होत्रा, आरती अरोड़ा, विजय अग्रवाल, सौरभ जैन और गौरव गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मीना सिंह, सुप्रिया जरिया, ज्योति माहेश्वरी, नीरजा अग्रवाल, श्रद्धा ढोडी, संगीता रस्तोगी, रश्मि शाह, अंजलि चांगरानी, दीपक माहेश्वरी, हरीश वालिया, संतोष अग्रवाल, नंदू झवार, शरद सहगल, मनोज शाह और जीवन खन्ना सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।