Varanasi : चौबेपुर थाना क्षेत्र के ढाब इलाके के ग्राम पंचायत रमचंदीपुर नखवां में सुमन देवी (35) पत्नी राजमणी उर्फ झंटू ने शनिवार की भोर में अपने पुराने मकान की लोहे की बीम में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
सुमन देवी दो बेटियों और एक बेटे की मां थीं। वह घर में अपनी सास अमरा देवी और बच्चों के साथ रह रही थीं, क्योंकि उनके पति झंटू निषाद पिछले एक साल से दुबई में काम कर रहे हैं। सास अमरा देवी के मुताबिक, बच्चों ने सबसे पहले घटना की जानकारी दी।
मायके पक्ष के लोग पहुंचे, पुलिस ने शव लिया कब्जे में
सूचना मिलने पर सुमन देवी के मायके पक्ष के लोग जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के सेमरी बलुआ से घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा और चौकी प्रभारी चांदपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या के कारणों की जांच में लग गई है। फिलहाल, मायके पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।